कॉन्ट्रैक्ट छिना, टीम इंडिया से बाहर, मुंबई नेभी छोड़ दिया साथ… अब इशान किशन ने शतक लगाकर दिखाया दम
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, क्लासेन जैसे टॉप क्लास बल्लेबाजों से सजी हुई टीम में ईशान की एंट्री ने चार चांद लगा दिए. ईशान किशन ने भी पहले ही मैच में अपनी मौजूदगी का एहसास दिलाया है और उनकी ताबड़तोड़ पारी की बदौलत ही SRH आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 286 रन बनाने में कामयाब रही.
ईशान किशन IPL 2025 में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं और उन्होंने सिर्फ 45 गेंदों में धमाकेदार सेंचुरी लगाई है. इस बार किशन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेलने उतरे हैं और सीजन के अपने पहले ही मैच में SRH ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की है. ईशान किशन की यह पारी एक तरह से आलोचनों को जवाब है और शतक के बाद मैदान पर उनका जश्न इस बात की गवाही भी दे रहा था.
